Rajya Sabha Elections: भाजपा ने राजस्थान के लिए दो उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

Rajya Sabha Elections: भाजपा ने राजस्थान के लिए दो उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार बनाए गए हैं।

 

राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा ने दक्षिणी राजस्थान उदयपुर के आदिवासी नेता और पूर्व जनजाति राज्य मंत्री चुन्नीलाल गरासिया और पाली जिले के सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया.

 

पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महा सचिव कार्यालय इंचार्ज तथा राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह द्वारा सोमवार को जारी सूची में दोनों की उम्मीदवारी की घोषणा की गई। रविवार को चौदह उम्मीदवारों की सूची जारी को गई थी जिसमें राजस्थान का कोई नाम नही था।

 

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान होना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पन्द्रह फरवरी है।

 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधान सभा की कुल दौ सौ सीटों में संख्या बल के हिसाब से भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर राज्य सभा चुनाव जीत सकती है। कांग्रेस ने अभी अपना कोई प्रत्याक्षी घोषित नही किया है।यदि चौथा कोई नाम सामने नही आता है तो निर्विरोध चुनाव भी हो सकता हैं।

 

बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है।प्रत्याशियों की संख्या तीन से ज्यादा हुई तो मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी अन्यथा तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे.