Rakesh Gupta New Police Commissioner : इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता होंगे, डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त बनाया गया!

तीन IPS की नई पदस्थापना के आदेश जारी, देखिए जारी आदेश की प्रति!

946

Rakesh Gupta New Police Commissioner : इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता होंगे, डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त बनाया गया!

 

Bhopal : प्रदेश सरकार ने 1999 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राकेश गुप्ता को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। सरकार ने दो अन्य आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए। इसमें राकेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर नियुक्त किया है। गुप्ता फिलहाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

IMG 20240205 WA0000

राकेश गुप्ता अब मकरंद देउस्कर की जगह लेंगे। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में आईजी बनाया गया है। राकेश गुप्ता इंदौर (ग्रामीण) आईजी थे। अब वे इंदौर पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे। इससे पहले राकेश गुप्ता इंदौर में एसएसपी और डीआईजी भी रह चुके हैं।

इसके अलावा 1994 बैच के आईपीएस डीपी गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर बनाया गया। गृह विभाग ने उसकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपी है। 2003 बैच के आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल, इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अभी पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए।