

Rakhi Bhai Performed Last Rites : महालक्ष्मी नगर में युवती की गोली से मौत के बाद मुंहबोले भाई ने किया अंतिम संस्कार!
Indore : महालक्ष्मी नगर में दो दिन पहले देर रात ग्वालियर की युवती भावना सिंह की मौत के बाद उसकी दादी ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उसके मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ने ग्वालियर से इंदौर आकर जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया। मृतका भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ग्वालियर से इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की।
पंकज का कहना है कि भावना इंदौर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने आई थी और इस घटना की सूचना उन्हें सोशल मीडिया और पुलिस के जरिए मिली। पंकज ने बताया कि मैं भावना का मुंहबोला भाई हूँ। वह मुझे राखी बांधती थी। मैंने उसके अंतिम संस्कार में भाग लिया और उसे मुखाग्नि दी। इस दौरान इंदौर की एक सामाजिक संस्था ने भी सहयोग किया और हिंदू रीति-रिवाज़ से हर संभव सम्मान के साथ उनकी अंतिम क्रिया की गई।
इस घटना के आरोपी आशु की तलाश में लसूड़िया थाने की पुलिस की एक टीम शनिवार रात दतिया पहुंची। आशु की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने दबिश दी। घटना के बाद उसने परिचित को कॉल कर कहा था कि मजाक में भावना से गोली चल गई है। मैं तो उसे अस्पताल लेकर गया था, लेकिन डर के चलते भाग गया। पुलिस ग्वालियर भी जा सकती है।
कौन थी भावना सिंह
शुक्रवार को लसूडिया के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में ग्वालियर की भावना की आंख में गोली लग गई थी। रात में उसके तीन दोस्त उसे किराए की कार में बैठाकर बॉम्बे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। भावना ग्वालियर से ब्यूटीशियन का कोर्स करने इंदौर आई थी। उसके माता-पिता की 10 साल पहले मौत हो गई थी। इसलिए वह अपनी दादी के साथ रहती थी। बाद में भावना ने क्लाउड किचन शुरू किया और वह अकेले रहती थी।
भावना की मौत के बाद पुलिस ने उसकी दादी से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। पिछले पांच साल से भावना जिस मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर को राखी बांधती थी, उन्हें जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे शनिवार को इंदौर पहुंचे। भावना केके चौहान को भी अपना मुंहबोला भाई मानती थी, वे भी पंकज के साथ इंदौर आए।
मुंहबोले भाइयों ने किया अंतिम संस्कार
शनिवार को पंकज के आने के बाद भावना के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो सकी। दोपहर में पंकज और भावना के अन्य दोस्त बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पुलिस अधिकारियों ने पंकज से बातचीत कर कई जानकारियां जुटाईं। इसके बाद शव का पंचनामा कर बॉम्बे हॉस्पिटल से पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। गोली लगने के कारण भावना के पोस्टमॉर्टम से पहले उसका एक्स-रे कराया गया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में मिली गोली
लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, भावना का शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पता चला कि गोली उसके सिर में ही थी। गोली भावना के ब्रेन और स्कल के बीच में पीछे की तरफ मिली है। एमवाय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद भावना के अंतिम संस्कार के लिए पंकज ठाकुर के अलावा कई अन्य लोगों ने भी मदद की।