
Rakhi Exhibition in the Court : न्यायालय में लगी राखियों की एक्जिबिशन!
Ratlam : जिला न्यायालय में सोमवार को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरा ने राखी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें बाल संप्रेक्षण गृह, देवप्रकाश संस्थान बाल गृह, निवोदित बालिका गृह के द्वारा राखियां बनाई गई व राखियां विकृय के लिए रखी गई थी।

न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीरज पवैया ने बताया कि बच्चों को रोजगारोन्मुखी अवसर एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने यह प्रदर्शनी लगाई गई। यहां से न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग, लीड बैंक प्रबंधक सहित अन्य मौजूद ने राखियां खरीदी!






