सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर Rakhi Sawant ने दिया चौंकाने वाला बयान

574

सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर Rakhi Sawant ने दिया चौंकाने वाला बयान

राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में राखी ने कहा है कि उन्हें अपने आस-पास ‘लव बर्ड्स’ देखना पसंद नहीं है.

वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत ने सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर भी कमेंट किया है. राखी की मानें तो अपने आस-पास उन्हें जब भी कोई नया शादीशुदा जोड़ा जैसे सिद्धार्थ-कियारा, दिखाई देता है तब वे काफी इमोशनल हो जाती हैं क्योंकि उनका पति आदिल के साथ झगड़ा चल रहा है.

राखी बोलीं मुझे सेड फील हो रहा है.

राखी सावंत इस वीडियो में कहती नजर आ रहीं हैं कि, ‘मुझे इतना सेड फील हो रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई और उनकी न्यूज अच्छी फैलनी चाहिए दुनिया में, इतनी पवित्र शादी और मेरी इतनी गंदी न्यूज फैल रही है’.

यह कहते-कहते राखी काफी इमोशनल हो जाती हैं और आगे बोलती हैं कि, ‘मुझे इतना फील हो रहा है, किसी भी शादी को देखती हूं ना मुझे घिन आती है, किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं तो मैं रो पड़ती हूं. 14 फरवरी आ रहा है और मेरा दिल रो रहा है’.

सोशल मीडिया यूजर्स बंधा रहे हैं हिम्मत

राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं. एक यूजर ने राखी के लिए लिखा है कि, ‘कहीं दूर चली जाइए और खुद को समय दीजिए मैं शर्तिया कहता हूं कि आप पहले से बेहतर फील करेंगीं’. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं कि, ‘सबकुछ ठीक हो जाएगा भरोसा रखिए’.

आपको बता दें कि राखी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदिल से पिछले साल जुलाई में सीक्रेट शादी कर ली थी, वहीं इस साल जनवरी में राखी ने इस बात को सार्वजनिक किया था. राखी ने पति पर उनका पैसा हड़पने और अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं.z

Siddharth-Kiara’s Reception:सितारों से सजी इस शाम में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए