Rakhi Wedding : राखी ने आदिल दुर्रानी से शादी रचाई, दिखाया मैरिज सर्टिफिकेट!

दोनों ने दुनिया से छुपकर शादी की, पर फोटो में कुछ छुपाया भी नहीं!

1150

Rakhi Wedding : राखी ने आदिल दुर्रानी से शादी रचाई, दिखाया मैरिज सर्टिफिकेट!

Mumbai : ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को लेकर इन दिनों काफी खबरें हैं। राखी ने जबसे अपने बॉयफ्रेंड आदिल के बारे में दुनिया को बताया है तब से ही वो अक्सर आदिल के साथ ही नजर आती हैं। इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती है। इस बीच है कि राखी ने फिर शादी रचा ली।

IMG 20230112 WA0015

इस बार राखी ने आदिल को अपना हमसफर बनाया है। दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो हाथ में कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट लिए नजर आ रहे हैं। राखी की ऐसी फोटो देख फैंस भी काफी हैरान हो गए। राखी और आदिल का रिश्ता हमेशा से लाइम लाइट में रहा है। दोनों सरेआम खुलकर प्यार का इजहार करते भी नजर आते हैं।

लगता है राखी ने अपने रिश्ते को फिर नया नाम दे दिया है। राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने दुनिया की नजरों से छिपकर दूसरी शादी रचा ली। इस कपल ने कोर्ट मैरिज की और कोर्ट मैरिज के बाद इनकी पहली तस्वीर भी सामने आई। इसमें दोनों के गले में वरमाला नजर आ रही है। वायरल फोटो में राखी सावंत व्हाइट और पिंक कलर का शरारा पहने हुए दिख रही हैं। राखी ने माथे पर चुनरी ओढ़ी है. वहीं आदिल सिंपल लुक ब्लैक शर्ट और डेनिम्स में दिखाई दे रहे हैं।

राखी सांवत ने दूसरी बाद शादी रचाई है। राखी सावंत ने इससे पहले रितेश नाम के शख्स से शादी की थी। राखी लंबे समय तक रितेश के नाम का सिंदूर लगाकर घूमा करती थीं। फिर ड्रामा क्वीन ने बिग बॉस-15 में रितेश का चेहरा दिखाया था। राखी सावंत ने शो से निकलने के बाद बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके पति पहले से शादीशुदा हैं, इसलिए उनकी शादी मान्य नहीं है। फिर राखी ने रितेश से सभी रिश्ते तोड़ दिए। रितेश के बाद से राखी सावंत आदिल को डेट कर रही हैं और अब वायरल तस्वीरों से साफ हो गया है कि दोनों ने शादी भी कर ली है।