Rakhi’s New Controversy : राखी ने पति पर पैसे चुराने और नमाज के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया!

पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार किया, दोनों में शादी से पहले ही पैसों का लेनदेन!

737

Rakhi’s New Controversy : राखी ने पति पर पैसे चुराने और नमाज के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया!

Mumbai : कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया। राखी ने अपने आदिल पर मारपीट करने, जानकारी के बिना उसके फ्लैट से पैसे और आभूषण ले जाने और नमाज पढ़ने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। इसके बाद राखी के पति को ओशिवरा पुलिस थाने लाया गया।

पुलिस ने राखी सावंत के बयान का हवाला देते हुए बताया कि राखी सावंत जनवरी 2022 में दुर्रानी के संपर्क में आई थी। दोनों ने एक संयुक्त व्यावसायिक खाता खुलवाया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, दुर्रानी ने एक कार खरीदने के लिए जून में उस खाते से 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि निकाली, लेकिन सावंत ने कोई आपत्ति नहीं जताई। क्योंकि, दुर्रानी ने कहा था कि वह उनसे शादी करेंगे। उन्होंने बताया कि बाद में दुर्रानी ने कथित तौर पर सावंत से दो बार मारपीट की। इस कारण उन्हें दुर्रानी के खिलाफ गैर-संज्ञेय शिकायत दर्ज करानी पड़ी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राखी सावंत के मुताबिक दुर्रानी ने उन्हें धमकी दी, कि वो उनके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा या उन्हें सड़क हादसे में मरवा देगा। सावंत ने दुर्रानी पर उन्हें ‘नमाज’ पढ़ने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को राखी को पता चला कि उनकी अलमारी से 5 लाख नकद और उनकी मां के ढाई लाख के जेवर गायब हैं। बाद में उन्हें अंधेरी की अपनी इमारत के चौकीदार से पता चला कि उनकी गैरमौजूदगी में दुर्रानी फ्लैट पर आया था।

इसके बाद राखी सावंत ने ओशिवरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दुर्रानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वासघात) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।