Rakshabandhan With Deaf Children : पुलिस ने मूक-बधिर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया!
Indore : सदर बाजार पुलिस ने आज मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन। थाना प्रभारी टीआई सतीश पटेल ने आनंद सर्विस सोसायटी के बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। बच्चों ने उनसे पुलिस से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे। थाना प्रभारी ने जवाब देकर शांत की बच्चों की जिज्ञासा शांत की।
थाना प्रभारी ने बच्चों को थाने के भ्रमण के लिए भी आमंत्रित किया। थाना प्रभारी ने मूक-बधिर और दिव्यांग बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने और इन बच्चों को पुलिस से जोड़ने की पहल करते हुए राखी बंधवाई। इससे यहां कि बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मूक बधिर और दिव्यांग बच्चों की संस्था ‘आनंद सर्विस सोसायटी’ में उनके साथ संचालक ज्ञानेंद्र पुरोहित भी रहे।
थाना प्रभारी सतीश पटेल ने ज्ञानेंद्र पुरोहित की इशारों की भाषा (साइन लैंग्वेज) की मदद से मूकबधिर बच्चों से बातचीत भी की। उनसे पूछा कि क्या आप कभी थाने आए हो, तो उन्होंने कहा नहीं। इस समय ज्ञानेंद्र पांडे ने बच्चों को उनके इशारों की भाषा में थाना प्रभारी का संदेश बताया। बच्चों के सवालों के बारे में थाना प्रभारी ने भी उन्हें जानकारी दी। बाद में सतीश पटेल ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और इन बच्चों से मिलकर बेहद ख़ुशी हुई।