Ramleela: रामलीला में युद्ध करते करते भीड़ गए राम और रावण ,फिर क्या हुआ? देखिये विडियो

557

Ramleela: रामलीला में युद्ध करते करते भीड़ गए राम और रावण ,फिर क्या हुआ? देखिये विडियो 

रामलीला, जिसका शाब्दिक अर्थ है “राम का नाटक”, तत्कालीन रामायण महाकाव्य का एक प्रदर्शन है जिसमें कई दृश्य शामिल हैं जिसमें गीत, वर्णन, गायन और संवाद शामिल हैं। यह पूरे उत्तर भारत में दशहरा के त्यौहार के दौरान किया जाता है, जो हर साल शरद ऋतु मेंआयोजित किया  जाता है।   नवरात्रि के दौरान देशभर में कई जगहों पर रामलीला का आयोजन हुआ। रामलीला में कलाकार भगवान राम, रावण, लक्ष्मण, सीता समेत कई पात्रों के किरदार निभाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के अमरोहा में किरदार निभाते-निभाते राम और रावण के बीच सच में मारपीट शुरू हो गई।

इसके बाद रामलीला को रुकवाया गया, दोनों को अलग किया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा है। रावण और राम के बीच लड़ाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक वहां मौजूद हैं लेकिन इसी बीच राम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों के बीच विवाद हो गया और वह मंच पर ही आपस में लड़ने लगे।

राम रावण के बीच सच में हुई लड़ाई

पहले तो लोगों को लगा कि दोनों की लड़ाई स्क्रिप्ट के हिसाब से हो रही है लेकिन कुछ ही देर बाद लोगों को अंदाजा हो गया कि ये लड़ाई स्क्रिप्टेड नहीं बल्कि सच में हो रही है। वहां मौजूद लोग तुरंत बीच बचाव के लिए पहुंचे और ‘राम-रावण’ को अलग किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कई बार ऐसा हो जाता है जब लोग किरदार में डूब जाते हैं। एक ने लिखा कि ये बहुत शर्मनाक है कि मंचन के दौरान राम और रावण के बीच सच में मारपीट हो गई। एक अन्य ने लिखा कि धर्म को डुबाने में ऐसे लोगों का हाथ बहुत ज्यादा है। एक ने लिखा कि राम का किरदार निभाना आसान है, उसके जैसा बन पाना बहुत मुश्किल है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये लोग भूल जाते हैं कि ये किरदार ही नहीं निभा रहे, बल्कि आस्था को जीवंत कर रहे होते हैं लेकिन शर्म है कि इन्हें आती नहीं। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों को रामलीला से बैन कर देना चाहिए। एक अन्य सोशल सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि रामलीला को भी बदनाम किए दे रहे हैं, क्या ही बोला जाए।