Ramniwas Rawat: शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद मिला रामनिवास रावत को विभाग 

770

Ramniwas Rawat: शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद मिला रामनिवास रावत को विभाग 

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में 13 दिन पहले शपथ लेने वाले मंत्री रामनिवास रावत को अंतत: आज विभाग का आवंटन हो गया है।

मध्य प्रदेश राजपत्र में प्रकाशित सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार रामनिवास रावत को वन और पर्यावरण विभाग सौंपा गया है।

नागर सिंह चौहान को वन मंत्री पद से हटा हटा दिया है। अब वे केवल अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री रहेंगे।

बता दे की रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दिया था।

वे मुरैना जिले में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत कर आए थे। अब इस विधानसभा क्षेत्र में फिर चुनाव होंगे जिसकी घोषणा अब कभी भी चुनाव आयोग कर सकता है। माना जा रहा है कि रामनिवास रावत ही भाजपा के प्रत्याशी बनाए जाएंगे। हालांकि क्षेत्र में रावत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी विरोध हो रहा है। यहां तक की कुछ कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा तक देने की धमकी दे दी है।