57 यूनिट रक्तदान कर मनाया रामोत्सव, मातृ-शक्तियों ने भी किया रक्तदान!

382

57 यूनिट रक्तदान कर मनाया रामोत्सव, मातृ-शक्तियों ने भी किया रक्तदान!

महिलाओं ने भी किया रक्तदान!

Ratlam : अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, इसे लेकर देश और विदेशों में अनेक आयोजन किए जा रहें हैं, मेरा गांव मेरी अयोध्या, मेरा घर मेरी अयोध्या, प्रभात फेरी और अनेक आयोजन किए जा रहें हैं, इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप ने अलग अंदाज में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए रामोत्सव मनाया।

अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वधान में टीम ने ग्राम जड़वासाखुर्द में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें रक्तदाताओं ने 57 यूनिट रक्तदान किया।

इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप जड़वासाखुर्द के गौरव पाटीदार ने कहा कि कोई अन्नदान, वस्त्रदान और अनेक दान करता हैं ईश्वर ने हमें अनमोल उपहार दिया हैं, जो केवल हमारे शरीर में ही बन सकता हैं, शिविर में मातृ-शक्ति संगीता, चन्दा, भुलीबाई पाटीदार ने भी रक्तदान किया।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अरुण पटेल, दिलीप पाटीदार ने बताया कि थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, एनीमिया पीड़ित मरीजों, एक्सिडेंट केस में और अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीजों को यह रक्त चढ़ाया जाता हैं, जब कोई आपातकाल स्थिती होती हैं तो परिवार या अन्य परिजन देरी से पहुंचे है ऐसे में रक्त संग्रहण केन्द्र से ही रक्त मुहैया करवा दिया जाता हैं, पिछले कई दिनों से रतलाम में रक्त की कमी चली आ रहीं थी जिसे दूर करने के लिए हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस माह का यह चौथा शिविर था और रतलाम-उज्जैन क्षेत्र में आगामी शिविर 13 जनवरी को पंथपिपलौदा, 14 जनवरी झूटावद, 16 जनवरी निपनियालीला, 22 जनवरी जड़वासकला, 23 जनवरी डाबडिया, 30 जनवरी थमगुराडिया और भी अन्य स्थानों पर लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

रक्तदान शिविर में गौतम पाटीदार, रवि पाटीदार, गौरव पाटीदार, जीतू पाटीदार, पवन पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार, अखिलेश पाटीदार, अनिकेत पाटीदार, संतोष चौधरी जड़वासाखुर्द, अभिषेक पाटीदार, अक्षय पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

रक्तदान शिविर में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल, अरुण पटेल, दिलीप पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, अक्षांश मिश्रा, हर्षित महावर, दीपक पाटीदार, नारायण बैरागी, वेणु हरिवंश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रमेश सोलंकी, निलेश परमार, अरबाज खान, सुमित्रा राठौर, नीतीराज डोडिया सहित अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहें, रक्त संग्रहण केन्द्र टीम ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।a