Ranbir Kapoor On Raha: एक्टर ने कहा- मेरे लिए बेटी राहा से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं

1478
Ranbir Kapoor On Raha

Ranbir Kapoor On Raha: एक्टर ने कहा- मेरे लिए बेटी राहा से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं

बीते साल अप्रैल में आलिया भट्ट से शादी के बाद एक्टर नवंबर में नन्ही परी राहा के पिता बने थे. हाल ही में रणबीर लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बेटी राहा को लेकर कई बातें कीं. इस दौरान बी-टाउन के न्यू डैड ने अपनी जिंदगी के इंस्पिरेशन के बारे में भी बताया.

images

इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा कि ‘आपको पता है मैं हमेशा इस बात पर भरोसा करता था कि इंस्पिरेशन एक लग्जरी है. ये बहुत आसानी से नहीं मिलता है. जब आपके पास इंस्पिरेशन होता है तो आपका काम और भी आसान हो जाता है.’ इसके आगे ये जवानी है दिवानी एक्टर ने अपनी बेटी को अपने लिए काफी स्पेशल बताया.

उन्होंने कहा कि ‘वो अपनी जिंदगी में लंबे वक्त से एक इंस्पिरेशन की तलाश में थे. फिर उनकी लाइफ में इंस्पिरेशन के रूप में बेटी आई. आलिया और मेरी एक बेटी है जिसका नाम राहा है. वो अब जल्द ही 4 महीने की पूरी होने वाली है.’ उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ‘इससे बड़ी कोई भी प्रेरणा उनका लाइफ में होगी. ये सबसे खूबसूरत फीलिंग है, जो वो महसूस करते हैं.’

झूठ बोले कौआ काटे! अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता! या है अश्लीलता?