DFO की छवि खराब करने के मामले में रेंजर कृतिका शुक्ला फरार!

795
सिंहस्थ-2004

DFO की छवि खराब करने के मामले में रेंजर कृतिका शुक्ला फरार!

कृतिका ने लगवाए थे पर्चे

शिवपुरी: जिले में विगत कुछ दिनों में जो भी बड़े और चर्चित अपराध घटित हुए उन सभी की मास्टर माइंड महिलाएं ही निकली, आज भी बड़े ही आश्चर्य चकित करने वाले मामले का खुलासा पुलिस ने किया।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों DFO की छबि खराब करने के लिए शहर में पोस्टर लगाए गए थे। इसकी जांच पुलिस कोतवाली टी आई रोहित दुबे द्वारा की गई, जिसमें पोस्टर लगाए गए स्थानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए जिसमें तीन व्यक्ति पोस्टर लगाते हुए दिखाई दिए जिनकी पहचान फॉरेस्ट विभाग के वन रक्षक शौकत अली और प्रभु दयाल शर्मा के रूप में हुई।

इनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा दिए पोस्टर ही चिपका रहे थे। इनका तीसरा साथी रमेश शर्मा भी इनके साथ पोस्टर लगवा रहा था।

आपको बता दें कि रेंजर कृतिका शुक्ला को DFO सुधांशु यादव द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने के कारण पूर्व में निलंबित किया गया था जिसका बदला लेने के लिए रेंजर द्वारा ये हरकत कराई गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रेंजर कृतिका शुक्ला अभी फरार हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, संजय चतुर्वेदी (SDOP)-

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, रोहित दुबे (TI)-