रणजी ट्राफी फाइनल: सरफराज के धमाकेदार शतक ने मुंबई को 374 पर पहुंचाया, एम पी की शानदार वापसी:पहली पारी में 123/1

679

बेंगलुरू: 41 बार की चैंपियन मुंबई ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए । सरफराज खान ने शानदार जमाते हुए 134 रन की पारी खेली। जवाब में मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए स्टंप्स तक 1 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं। ओपनर यश दुबे 44 और नंबर-3 बल्लेबाज शुभम शर्मा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। हिमांशु मंत्री 31 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। मध्य प्रदेश की टीम अभी पहली पारी के आधार पर 251 रन पीछे है और और उसके 9 विकेट बाकी हैं।

गौरव को चार, अनुभव को दो विकेट
दूसरे दिन मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने भी दबाव बनाए रखा। उन्होंने सरफराज को खुलकर नहीं खेलने दिया। गौरव यादव ने चार, अनुभव अग्रवाल ने तीन, सारांश जैन ने दो और कुमार कार्तिकेय ने एक विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर: मुंबई 374 127.4 ओवर में ऑल आउट (सरफराज खान 134, यशस्वी जायसवाल 78; गौरव यादव 4/106, अनुभव अग्रवाल 3/81) 41 ओवर में मध्य प्रदेश 123/1 (यश दुबे 44 नाबाद, शुभम शर्मा 41) नाबाद, तुषार देशपांडे 1/31)