रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: बंगाल ने मध्य प्रदेश को 306 रन से हराया, फाइनल में प्रवेश

390

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: बंगाल ने मध्य प्रदेश को 306 रन से हराया, फाइनल में प्रवेश

इंदौर: बायें हाथ के स्पिनर प्रदीप्त प्रमाणिक ने महज 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे बंगाल ने रविवार को होल्कर स्टेडियम इंदौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन मध्य प्रदेश पर 306 रन की विशाल जीत दर्ज की। . मध्य प्रदेश अपनी दूसरी पारी में केवल 241 रन ही बना सका। फाइनल में, बंगाल 16 फरवरी से ईडन गार्डन में सौराष्ट्र से भिड़ेगा। दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने कर्नाटक पर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

548 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश के बल्लेबाज अंतिम दिन सकारात्मक इरादे से खेलते दिखे, लेकिन इस प्रक्रिया में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। रजत पाटीदार ने कुछ धाराप्रवाह शॉट खेले और 58 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। हालांकि, किसी अन्य बल्लेबाज ने 50 रन के आंकड़े को पार नहीं किया। सलामी बल्लेबाज यश दुबे और निचले क्रम के बल्लेबाज अनुभव अग्रवाल ने 30-30 रन बनाए। इस बीच, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद और आकाश दीप ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर प्रमाणिक का साथ दिया।

बंगाल की जीत की नींव अनूस्टुप मजूमदार और सुदीप घरामी ने रखी थी – दोनों ने पहली पारी में शतक बनाए थे। इसके बाद आकाश ने मध्य प्रदेश के बल्लेबाजी क्रम को तोड़ते हुए पांच विकेट हासिल किए, जिससे बंगाल ने पहली पारी में 268 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। बंगाल ने तब 279 रनों की दूसरी पारी खेली, जिससे मेजबानो को आखिरी दिन पीछा करने के लिए असंभव लक्ष्य मिल गया।

संक्षिप्त स्कोर: बंगाल 438 (अनुस्टुप मजूमदार 120, सुदीप घरामी 112; कुमार कार्तिकेय 3/95) और 279 (अनुस्टुप मजूमदार 80; सारांश जैन 6-103) मध्य प्रदेश 170 (सारांश जैन 65; आकाश दीप 5-42) और 241 (रजत पाटीदार 52; प्रदीप्त प्रमाणिक 5-51)