
इंदौर. होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के चौथे दिन शनिवार को बंगाल पूरी तरह से मध्य प्रदेश पर हावी हो गया।
मप्र का गेंदबाजी आक्रमण नहीं के बराबर था जो आदित्य श्रीवास्तव की साधारण कप्तानी के साथ जुड़ा था। बंगाल हर सत्र में हावी रहा क्योंकि उसके पास मेजबानों पर 547 रन की शानदार बढ़त है। प्रदीप्त प्रमाणिक ने 101 गेंद में 60 रन की विस्फोटक पारी खेली और मध्य प्रदेश को मैदान में संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया। बंगाल ने 119 ओवर खेलने के बाद दिन का अंत 279/9 पर किया।
कल मैच का अंतिम दिन है, कोई चमत्कार ही मेजबानो को हार से बचा सकता है।
संक्षिप्त स्कोर:
बंगाल 438 और 279/ 9, मध्य प्रदेश 170





