Ransom Demanded: बेटे की जान के बदले 5 लाख मांगने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया

पहले उन्हीं की कंपनी में काम किया, उनको ही धमकाकर पैसे मांगे

694

Indore : पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा, जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उसने व्हाट्सएप कॉल करके एक बिजनेसमैन से उसके बेटे की जान बख्शने के लिए 5 लाख रुपए मांगे थे। पुलिस के पास सिर्फ उसका मोबाइल नंबर था। उसी को आधार बनाकर उसकी लोकेशन पता करके उसे देवास में दबोच लिया गया। पकड़ा गया आरोपी बिजनेसमैन की कंपनी में काम कर चुका है।

पांच लाख की फिरौती की मांग करने वाले शातिर अज्ञात बदमाश को कनाडिया पुलिस ने चंद घंटों में देवास से गिरफ्तार कर लिया। एक बिजनेसमैन के बेटे को मारने की सुपारी से बचाने के लिए 5 लाख रुपए मांगे थे। आरोपी कर्ज चुकाने के उद्देश्य से व्हाट्सएप कॉलिंग कर, फरियादी से लगातार फिरौती की मांग कर रहा था। पुलिस ने 5 लाख की मांग करने वाले अज्ञात आरोपी की शिकायत मिलने पर विस्तृत कार्य योजना तैयार की। पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की और अज्ञात बदमाश का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस थाना कनाड़िया पर फरियादी मुरारी शाह पिता स्व रामस्वरूप शाह ने शिकायत की कि उसके मोबाइल वाट्सएप पर अज्ञात व्यक्ति ने 9479857652 नंबर से उसके लड़के को मारने की सुपारी से बचने के लिए 5 लाख रूपए की मांग की है। घटना की गंभीरता के मद्देनजर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कनाडिया और एमआईजी पुलिस की की टीम बनाई गई।

टीम ने सूझबूझ और मेहनत से कार्यवाही करते हुए सायबर टीम की मदद से अज्ञात आरोपी का पता लगाया। फिरौती की मांग करने वाले आरोपी संदीप पिता जगदीश मालवीय को देवास से पकड़ा गया। पुलिस टीम ने उससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। आरोपी से घटना के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही हैं।

आरोपी संदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज था। जिसे चुकाने के लिए उसने बिजनेसमैन के बेटे को मारने के लिए वाट्सअप कॉलिंग कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। ख़ास बात यह है कि पकड़ा गया आरोपी संदीप, दो साल पहले बिजनेसमैन मुरारी शाह की ही कंपनी में काम कर चुका है। संदीप से पुलिस ने दो मोबाइल और फिरौती में इस्तेमाल की गई सिम को जब्त किया है।