सनसिटी शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में रणवीर ने स्वर्ण पदक हासिल किया

565

सनसिटी शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में रणवीर ने स्वर्ण पदक हासिल किया

Ratlam : रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के दो शूटरों ने ओपन टूर्नामेंट में पूरे भारत में अपना दबदबा बनाया।मात्र 11 वर्ष के रणवीर मेव ने साईट रायफल में अंडर 12,अंडर -16,अंडर-18 व अंडर-21 चारों कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया,दूसरी और आईएसएसएफ सीनियर राइफल केटेगरी में आयुष गौड ने 619.4 का रिकॉर्ड बना कर सबसे ज्यादा अंक अर्जित किए तथा गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
IMG 20230502 WA0055
IMG 20230502 WA0056

 

संस्था के सचिव व नेशनल मेडलिस्ट कोच उमंग पोरवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता व नेशनल पदक विजेता भी भाग ले रहें थे।उन्हीं के बीच अपने दो शूटरों ने रतलाम को गौरवान्वित कर देश में,रतलाम का नाम स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया हैं।शहर विधायक चैतन्य कश्यप व अभिभावकों ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।