Ranbeer Kapoor : रणबीर कपूर ने लेमिनेशन की बात कुछ ऐसे कही!

एक जादूगर और कॉन्ट्रैक्टर का डबल रोल निभाया!

520

Indore : समय अपने साथ बदलाव लेकर आता है। इसके बावजूद सभी चाहते हैं कि हमारा घर सालों साल नया बना रहे। इस तलाश में एशियन पेंट्स एक भरोसेमंद साथी रहा है। एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक, अपनी लैमिनेशन गार्ड टेक्नोलॉजी के साथ घर की बाहरी दीवारों को बारिश, धूप और धूल से पूरी सुरक्षा देता है। साथ ही 10 साल की परफॉर्मेंस वारंटी की भी पेशकश करता है।

नए अल्टिमा प्रोटेक कैम्पेन के बारे में एमडी और सीईओ अमित सिंगल का कहना है कि हम सभी की हमेशा से सोच रही है, कि कीमती चीजों को लंबे समय तक वैसा ही बनाए रखने के लिए उन्‍हें लैमिनेट कराया जाए। हमारे घर भी बेशकीमती होते हैं। जब आप एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक का इस्तेमाल करते हैं, तो आप सिर्फ पेंट नहीं करते, बल्कि मौसम की अलग-अलग परेशानियों से लड़ने के लिए उसे लेमिनेट कराते हैं।

WhatsApp Image 2023 01 13 at 7.44.17 PM 1

उन्होंने कहा कि हमारे नए विज्ञापन कैम्पेन में रणबीर कपूर के अलग-अलग अवतारों के जरिए हमने लैमिनेशन की बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है। इससे ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव देखा गया, जहां उन्होंने लैमिनेशन वाला पेंट मांगना शुरू कर दिया। यह विज्ञापन दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाकर लैमिनेशन और एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक के सहयोग को और मजबूत बनाना चाहता है।

अल्टिमा प्रोटेक के लिए नया विज्ञापन ओगिल्वी इंडिया ने परिकल्पित किया है। जाने-माने डायरेक्टर अभिनय देव ने इसका निर्देशन किया है। इस नए विज्ञापन में अभिनेता रणबीर कपूर को पहले कभी नहीं देखी गई भूमिकाओं में दिखाया गया है। वे एक बेहतरीन जादूगर हैं, जो चीजों को गायब कर देने का करतब दिखा रहा है। यह विज्ञापन दिलचस्प तरीके से यह बताने की कोशिश कर रहा है कि अल्टिमा प्रोटेक, आपके घर की बाहरी दीवारों को बारिश, धूप और धूल से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है।

ऑगिल्वी इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक का कहना है कि ‘एशियन पेंट्स’ का अल्टिमा प्रोटेक लैमिनेशन वाला एक्‍सटीरियर पेंट का पर्याय रहा है। हमारा नया कैम्पेन इस सहयोग को आगे और मजबूती देता है। रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत इस विज्ञापन में इस आइडिया को एक नए अंदाज में पेश किया गया, जो घरों को सुरक्षित और नया दिखाने के लिए बस अल्टिमा प्रोटेक की जरूरत है।