Ranya Rao Arrest : तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पिछले साल 30 बार दुबई गई!

खास तरह की जैकेट और बेल्ट में सोना लाकर हर यात्रा में 12-13 लाख रुपए कमाए! 

851

Ranya Rao Arrest : तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पिछले साल 30 बार दुबई गई!

Bangluru : बुधवार को बंगलुरू एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अब नए खुलासे हो रहे हैं। उस पर दुबई से सोना तस्करी करके लाने का आरोप है। उन्हें बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। इस एक्ट्रेस के पास से ₹12.56 करोड़ की कीमत की सोने की छड़ें जब्त की गईं, जिनका वजन लगभग 15 किलोग्राम था। मामले की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

कर्नाटक के सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव ने पिछले साल 30 बार दुबई की यात्रा की। अपनी हर यात्रा पर, वह कई किलो सोना लेकर भारत आती थी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रान्या राव को तस्करी के सोने के हर किलोग्राम के लिए ₹1 लाख का भुगतान किया गया। इस तरह, उसने कथित तौर पर हर यात्रा में लगभग 12-13 लाख रुपए कमाए।

IMG 20250306 WA0012

ऐसे छिपाकर लाती थी सोने की छड़

पुलिस को जांच में पता चला कि एक्ट्रेस ने तस्करी के कामों के लिए मॉडिफाइड जैकेट और कमर बेल्ट का यूज किया। वह अपनी यात्राओं के दौरान इस तरह के जैकेट और बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा गिरफ्तारी के समय वह अपने जैकेट में सोने की छड़ें छिपा रही थी। रान्या राव पिछले कुछ समय से दुबई की अपनी यात्राओं के कारण अधिकारियों की नजर में थीं। बुधवार को जब वह एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच से गुजरने वाली थीं, तभी डीआरआई अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया।

रोके जाने के बाद राव ने बताया कि वह आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी है। वे डीजीपी (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम) के पद पर तैनात हैं। लेकिन, फिर भी पूर्व सूचना के कारण उसकी तलाशी ली गई और सोना बरामद किया गया। इस मामले में उसके पिता ने पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया और कहा कि यदि उसने अपराध किया है, तो उसे उसकी सजा भी मिलना चाहिए।