देवनालिया सरपंच के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज, डरा धमाकर 4 साल से कर रहा था रेप

1080

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट 

देवनालिया ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज, लोन दिलाने के नाम से युवती से किया रेप, डरा धमाकर चार साल से कर रहा था रेप, युवती की शिकायत पर धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज, सरपंच को सहयोग करने वाले पर भी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, दोनों आरोपी फरार

खरगोन- खरगोन जिले के भगवानपुरा जनपद पंचायत के देवनालिया के सरपंच भूरेलाल के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 376 के तहत रेप का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की है।

कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले ने मीडिया को बताया की लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने युवती से ज्यादती की। बाद में डरा धमाकर करीब 4 साल से लगातार रेप कर रहा था। सरपंच आरोपी भूरेलाल का खरगोन में सहयोग करने वाले मुकेश के खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी मुकेश ने अपने मकान में युवती को बुलाया। इस दौरान लोन दिलाने के नाम पर बहला फुसलाकर आरोपी सरपंच ने रेप किया। बाद में डरा धमका कर लगातार भूरेलाल सरपंच रेप करता रहा। अब पुलिस आरोपी सरपंच सहित दोनों आरोपी की तलाश कर रही है। दोनो आरोपी फरार हो गये है। बताया जा रहा है की आरोपी सरपंच भूरेलाल आप पार्टी से चुनाव लड़ चुका है। आप नेताओ के साथ फोटो भी आरोपी सामने आया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, प्रकाश वास्कले (कोतवाली टीआई)-