
तहसीलदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, महिला ने लगाया 17 साल से पत्नी बनाकर शारीरिक शोषण का आरोप
ग्वालियर। ग्वालियर में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली महिला ने दावा किया है कि चौहान ने झांसा देकर 17 साल तक शारीरिक संबंध बनाए।शादीशुदा होने की बात छिपाकर मुझसे शादी भी कर ली।
ग्वालियर के भितरवार तहसील के पूर्व तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर एक बार फिर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला ने 8 जनवरी को कलेक्टर, एसपी, महिला थाना में लिखित शिकायत की है कि तहसीलदार ने शादी का वादा कर 17 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए। मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी माना था..पर इस दौरान एक अन्य युवक को घर में लाकर भी दुष्कर्म कराया था।महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया था कि साल 2008 से 2025 तक आरोपी ने कई जगहों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
भिंड निवासी 34 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया है कि जब मुझे पता लगा कि तहसीलदार चौहान की मेरे अलावा तीन पत्नियां और हैं तो मुझे धक्का लगा..महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की है।इससे पहले दिसंबर 2024 में महिला थाना में शिकायत की गई थी।यौन शोषण का दूसरी बार आरोप लगते ही कलेक्टर ने शत्रुघन सिंह चौहान को भितरवार तहसीलदार पद से हटाकर भू-राजस्व कार्यालय में पदस्थ कर दिया है।इससे पहले शत्रुघन सिंह चौहान पर सिटी सेंटर तहसील में भी आरोप लगे थे।यहां एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।इसके बाद चौहान को सिटी सेंटर तहसील से हटाकर भितरवार तहसील में भेज दिया गया था।
शिकायतकर्ता महिला के पति का निधन हो गया था।इसके बाद 2008 में वह चौहान के संपर्क में आई।चौहान की उसके जेठ के साथ गहरी दोस्ती थी।दोनों साथ में व्यापार भी करते थे।शत्रुघन सिंह चौहान ने जेठ से कहा- तुम्हारी विधवा बहू से विवाह करना चाहता हूं। उसे जीवनभर साथ रखूंगा।जेठ ने उसे दबाव बनाकर शत्रुघन सिंह चौहान के साथ रहने के लिए मजबूर किया।2008 में ही चौहान की नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी लग गई।उसके बाद कहने लगे, मेरी नौकरी लगी है जल्द ही विवाह करूंगा।साल 2010 में चौहान ने पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर पत्नी बना लिया।





