Rape of Innocent Girl: 9 वर्षीय अबोध बालिका से दुष्कर्म,आरोपी पकड़ाया

1288
Absconding Rapist :

Rape of Innocent Girl: 9 वर्षीय अबोध बालिका से दुष्कर्म,आरोपी पकड़ाया

Ratlam : मध्यप्रदेश के जिला रतलाम के ग्राम बड़ोदिया में एक बहशी ने अपनी नानी के घर में सो रही 9 वर्षीय बालिका को उठाकर खेत में लें जाकर दुष्कर्म किया।बालिका ने घर वालों को रोते बिलखते जानकारी दी। परिजन उसे लेकर तुरंत चिकित्सालय पंहुचे जहां डॉक्टरों ने उपचार करते हुए पुलिस को सूचना दी।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया है।