Rare Administrative Coincidence: पति वेणु से मुख्य सचिव का कार्यभार लेंगी पत्नी शारदा मुरलीधरन, दोनों 1990 बैच के IAS 

411

Rare Administrative Coincidence: पति वेणु से मुख्य सचिव का कार्यभार लेंगी पत्नी शारदा मुरलीधरन, दोनों 1990 बैच के IAS 

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच की अधिकारी शारदा मुरलीधरन को राज्य का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया है ।

मुरलीधरन को अपने पति और निवर्तमान मुख्य सचिव वी वेणु से राज्य के प्रशासन की बागडोर संभालने का दुर्लभ गौरव प्राप्त हो रहा है। वेणु भी 1990 बैच के IAS है।

वेणु 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। शारदा मुरलीधरन वर्तमान में स्थानीय स्वशासन संस्थाओं की अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं ।