राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हस्तीमल जी का निधन

1299

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हस्तीमल जी का निधन

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हस्तीमल जी का आज प्रातः उदयपुर में निधन हो गया है। वे 78 वर्ष के थे।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जुलाई 2000 में सह बौद्धिक प्रमुख को जिम्मेदारी संभाली थी। 2004 से 2015 तक अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रहे और उसके बाद से राष्ट्रीय कार्यकारिणी से जुड़े रहे।
आजीवन माँ भारती की सेवा करने वाले कर्मयोगी हस्तीमल जी ने देहदान का संकल्प लेकर मानव सेवा के लिये अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।अनगिनत स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा स्रोत हस्तीमल जी ने अपना संपूर्ण जीवन आदर्श प्रचारक के रूप में लगाया ।

हस्तीमल जी का जन्म राजस्थान के तत्कालीन उदयपुर जिला (वर्तमान राजसमंद जिले) में चंद्रभागा नदी के दक्षिण तट पर आमेट कस्बे में श्रावण शुक्ल चतुर्थी, संवत 2002 (1945) को हुआ था।
मेधावी छात्र रहे हस्तीमल जी किशोरावस्था में ही संघ के स्वयंसेवक बन गए थे।। हायर सेकंडरी के बाद उन्होंने नागपुर में संघ का तृतीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रचारक हो गए। उसके बाद अगले एक दशक तक उदयपुर में संघ के विभिन्न उत्तरदायित्वों सहित जिला प्रचारक रहे। 1974 में वे जयपुर भेजे गए तथा जयपुर को सायं शाखाओं के प्रचारक के रूप में काम देखने लगे। आपातकाल के बाद अगले 23 वर्षों तक जयपुर में केंद्र बना रहा और विभाग प्रचारक, संभाग प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, प्रांत प्रचारक, सह क्षेत्रीय प्रचारक और क्षेत्रीय प्रचारक रहे।