Ration Scam In MP: पूर्व जिला आपूर्ति नियंत्रक समेत 15 अफसर सस्पेंड

1359
Nurse Suspend

Ration Scam In MP: पूर्व जिला आपूर्ति नियंत्रक समेत 15 अफसर सस्पेंड

भोपाल: भोपाल के राशन घोटाले में खाद्य विभाग के संचालक दीपक सक्सेना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इन में पूर्व जिला आपूर्ति नियंत्रक, सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति स्तर के अफसर शामिल हैं।

बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपनी मॉर्निंग मीटिंग में इस बात का खुलासा किया गया था कि गरीबों के घर में राशन नहीं पहुंच रहा है और राशन की भारी अफरातफरी हो रही है । उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जांच कराने के निर्देश दिए थे।

खाद्य संचालक दीपक सक्सेना द्वारा प्रत्येक अधिकारी का अलग अलग सस्पेंशन आदेश जारी किया गया है।आदेश में बताया गया है कि राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के पात्र परिवारों को खाद्यान्न के वितरण में अनियमितताएं पाई गई। शासकीय उचित मूल्य दुकानों द्वारा उक्त दोनों योजनाओं में वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न में वितरण व्यवस्थित रूप से नहीं किया गया।कम मात्रा में वितरित किया जाना भी पाया गया।इसके साथ ही उचित मूल्य दुकानों में स्टॉक में अंतर पाए जाने संबंधी गंभीर अनियमितताएं भी पाई गई।

जिन अफसरों को इस जांच का जिम्मा दिया गया था उसमें परीक्षण करने पर यह पाया गया कि उनके द्वारा पूर्व में प्रायोजित तरीके से जांच की कार्रवाई की गई। जांच में उपभोक्ता तक स्वयं प्रयास कर मैदानी संपर्क नहीं किया गया। यहां तक की जांच में प्री प्रिंटेड कथनों पर उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर करवा कर जांच के नाम पर केवल औपचारिकता की गई। वितरित सामग्री की पुष्टि के लिए तथ्यों के आधार पर वास्तविकता ज्ञात करने हेतु जानबूझकर कोई प्रयास नहीं किए गए। यह तक पता चला है कि दुकान संचालकों को बचाने के लिए निरीक्षण की मात्र औपचारिकता पूर्ण की गई। जबकि जांच को गंभीरता से करने और उपभोक्ताओं से स्वयं संपर्क कर वितरण की जा रही खाद्य सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। जाहिर है कि इन सब अधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और नियम अनुसार नहीं किया है और जांच कार्यवाही में लापरवाही बरती गई है।

इन अधिकारियों को सस्पेंड किया जाकर उनका मुख्यालय आसपास के कलेक्टर कार्यालय में निर्धारित किया गया है। सभी निलंबित अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इस संबंध में सस्पेंड किए गए अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
संतोष उईके, दिनेश अहिरवार, विनय सिंह, प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह जादौन, एसएस गिल, अनिल तंतुवाय, सौरभ जैन, अंकित हंस, सुरेश गुर्जर, आशीष तोमर, अनिल तिवारी और श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया (तत्कालीन जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल)।