
रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने किया रेडक्रॉस सोसायटी नवनिर्वाचित संचालक हेमन्त मूणत का किया अभिनन्दन!
Ratlam : शहर से 13 किमी दूर ग्राम इसरथुनी स्थित पंचमुखी गणेश मंदिर परिसर पर रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन की तृतीय साधारण सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक एवं हाल ही में रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में संचालक निर्वाचित हुए हेमन्त मूणत का अभिनन्दन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज राठौड़ ने कहा कि हेमन्त मूणत सदैव समाजसेवा में अग्रणी रहे हैं। उनके प्रयासों से रतलाम में पिछले चार वर्षों में नेत्रदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

अब रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सेवा का एक नया अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर संचालक निर्वाचित हेमन्त मूणत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से समाजसेवा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे। सभा में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रमेन्द्र नाहटा, महेश पांचाल, दीपक अग्रवाल, मुकेश पांचाल, पंकज भण्डारी, अंशुल ऐरन, संजय शर्मा, यश पवार, अखिलेश ओझा, अनुज गंगवाल, मोहनसिंह पंवार, जावेद जैदी, पुरुषोत्तम पांचाल, विशाल मूणत, शैलेन्द्र परमार, राजेन्द्र गुगलिया, राजेश कटारिया, प्रकाश गेहलोत, प्रदीप शर्मा, ईश्वर गोयल, जितेन्द्र जैन, सौरभ मित्तल, तरुण खिमेसरा, नितिन माहेश्वरी, हरीश मेघानी, जीशान मंसूरी, अबरार हुसैन, हरीश राठौड़, संतोष बोराणा, आदेश भण्डारी, भावेश अरोरा, कुलदीप लोधावर, शुभम चोपड़ा, रोहित वशिष्ठ, भूपेन्द्र व्यास, देवेश रांका, सुशील उपाध्याय सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें!





