आतंकी हमले के विरोध में रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने PM के नाम ADM शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा!

378

आतंकी हमले के विरोध में रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने PM के नाम ADM शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा!

Ratlam : भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य के पहलगाम में हुए बर्बरता एवं कायरतापूर्ण हमले का कढ़ा विरोध दर्ज कराकर आतंकवादी एवं उनके सरपरस्तों पर कढ़ी से कढ़ी कार्यवाहीं को लेकर रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन ADM डॉ. श्रीमती शालिनी को सौंपते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई!

ज्ञापन देते समय संस्था संरक्षक हेमन्त मूणत, संस्था अध्यक्ष मनोज राठौड़, सचिव-संजय शर्मा, उपाध्यक्ष अंशुल ऐरन, कोषाध्यक्ष यश पंवार, सह-सचिव अखिलेश ओझा, सह-कोषाध्यक्ष अनुज गंगवाल, राजेन्द्र शर्मा, प्रमेन्द्र नाहटा, महेश पांचाल, दीपक अग्रवाल, मुकेश पांचाल, पंकज भण्डारी, नवीन पांचाल, पुरषोत्तम पांचाल, आशीष राणावत, प्रकाश गेहलोत, राहुल भटेवरा, इकबाल खान, प्रतीक चौरसिया, सत्यनारायण राठौड़, विकास बंसल, जावेद जैदी, जीशान मंसूरी, मोहनसिंह पवार, कोमलसिंह पवार, प्रकाश जैन, सुशील उपाध्याय, धीरेन्द्र सिंह राठौर एवं संस्था सदस्य उपस्थित रहे!