Collector’s action: CM Help line में शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर दो विभागों के अधिकारियों सहित पूरे स्टाफ का वेतन रोका
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर सख्त कदम उठाते हुए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों का माह जून 2022 का वेतन आगामी आदेश तक रोक दिया गया हैं। इस आदेश से जिले के राजस्व अमले में हड़कंप मच गया है। अब जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार इससे प्रभावित होंगे।
इसके अलावा कलेक्टर सूर्यवंशी ने उप संचालक कृषि विजय चौरसिया एवं उनके पूरे जिले के स्टाफ का भी माह जून का वेतन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में निराशाजनक प्रदर्शन एवं शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने के कारण आगामी आदेश तक रोक दिया है।
कलेक्टर के सख्त एक्शन की चर्चा जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों में हो रही है। सभी विभागों में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में गति आई है।
रमेश सोनी
पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।