CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

879
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

CM Help line के तहत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में माह जुलाई की रैंकिंग में रतलाम जिला टॉप टेन में सम्मिलित हुआं हैं।शासन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में 78.7 कुल वेटेज स्कोर के साथ जुलाई माह में शिकायतों के निपटारे मे जिले को सातवां स्थान प्राप्त हुआ हैं।

नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग अव्वल स्थान पर
राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की माह जुलाई की जारी रैंकिंग में नगर निगम रतलाम तथा जिले के लोक निर्माण विभाग को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ हैं।नगर निगम कुल वेटेज स्कोर 92.25 प्राप्त करके ए ग्रेड में हैं।इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा 87.95 कुल वेटेज स्कोर प्राप्त करके ए ग्रेड हासिल की गई हैं।इसी प्रकार जिला पंचायत रतलाम भी टॉप टेन में सम्मिलित हैं।जिला पंचायत द्वारा राज्य स्तरीय रैंकिंग के द्वितीय समूह में नवां स्थान प्राप्त करके ए ग्रेड हासिल की गई हैं।