महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था की जिला इकाई रतलाम ने किए कम्बल वितरित

704

महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था की जिला इकाई रतलाम ने किए कम्बल वितरित

रतलाम- देश भर के स्वर्णकारों के पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी का एक संगठन ‘महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था’ के नाम से समाजोत्थान को लेकर सक्रियता से अपनी गतिविधियों का सफल संचालन कर रहा हैं।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सोनी ( नवी मुंबई ) ने मध्यप्रदेश में भी इस संस्था की नींव रखी और प्रदेश भर का कार्यभार सौंपते हुए रमेश सोनी को प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया।

WhatsApp Image 2023 01 07 at 7.47.20 PM

इस संस्था का उद्देश्य देश भर में परोपकार और समाज हित में कार्य सम्पादित कर समाजजनों को लाभ पहुंचाना हैं।इसी संदर्भ को लेकर रतलाम में महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था की जिला कार्यकारिणी बैठक विगत दिनों चांदनी चौक स्थित महाबीर कृपा मार्केट में सम्पन्न हुई थी।बैठक में समाजोत्थान संबंधित निर्णय पर सर्वानुमति की मुहर लगी थी।

जनहित और समाज सेवा के इस प्रकल्प को पूर्ण करने में समाज के वरिष्ठजनों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

संदर्भ में संस्था के मीडिया प्रभारी महेश जी सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बात रखी थी कि कड़ाके की सर्दी होने के कारण जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किए जाएं।

WhatsApp Image 2023 01 07 at 7.47.21 PM

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सोनी के इस प्रस्ताव पर सर्वानुमति से समर्थन होने पर विगत रात्रि 10-30 बजे सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए।इन जरुरतमंदों को 1 सौ से अधिक कम्बल वितरित किए गए और सर्दी का माहौल ऐसा ही रहने पर यह मुहिम अनवरत जारी रहने की बात कही।

साथ ही रतलाम में महाराजा अजमीढ़ जी के मंदिर को मूर्तरूप देने का संकल्प लिया गया।
जिसका भी सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुए इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात रखी।

WhatsApp Image 2023 01 07 at 7.47.21 PM 1

बैठक में महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रमेश सोनी,संस्थापक सुरेश सोनी, परामर्शदाता संतोष सोनी मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक रेलवे, जिलाध्यक्ष मुकेश सोनी,सचिव सुनील सोनी,उपाध्यक्ष सतीश सोनी,सहसचिव सचिन सोनी, संजय अग्रोया आदि उपस्थित रहें।

संस्था के इस प्रकल्प की सराहना करते हुए सर्वश्री नवनीत सोनी संस्थापक अध्यक्ष श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास,अरविन्द सोनी न्यासी श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास,न्यास अध्यक्ष राजकुमार सोनी,मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल सोनी, श्यामलाल सोनी,लक्ष्मण सोनी कर्नल,सुनील सोनी,किशोर सोनी,राजू भाई सोनी पार्षद,कृष्ण कुमार सोनी भाजपा नेता,प्रकाश सोनी,सत्यनारायण आमला वाले,सुनील सोनी,राकेश सोनी पत्रकार,रामेश्वर सोनी वैद्य, राधेश्याम सोनी वैद्य,सुरेश सोनी,मदन सोनी,राजु भाई,सुभाष जी सोनी,सुभाष सोनी दलोट,जगदीश सोनी तथा मातृशक्ति श्रीमती तारा देवी सोनी महिला मंडल अध्यक्ष एवं महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था संयोजक,सावित्री देवी सोनी महिला मंडल अध्यक्ष जिला रतलाम,श्रीमती किरण देवी सोनी,श्रीमती निर्मला देवी सोनी आदि ने शुभकामनाएं दी।

यह जानकारी संस्था के मिडिया प्रभारी महेश सोनी ने दी।