

Ratlam Gets a New Identity : सेवा, नेतृत्व और समर्पण का प्रतीक बना एक नया अध्याय!
Ratlam : सागोद रोड़ स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जिला मुख्यालय आयुक्त (स्काउट) व प्राचार्य सुभाष कुमावत ने एक बार फिर जिले को गौरांवित किया हैं। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को सफलता पूर्वक पूर्णकर उन्होंने जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट का मानद पद प्राप्त किया।
यह सम्मान न केवल कुमावत की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का परिचायक हैं बल्कि यह रतलाम जिले के सक्रिय शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक योगदान का भी प्रमाण है। स्काउट गाइड गतिविधियों को विद्यार्थियों तक उत्साहपूर्वक पहुंचाने, अनुशासन व सेवा की भावना जगाने और हर छात्र में नेतृत्व गुण विकसित करने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय रही है।
प्राचार्य सुभाष कुमावत ने इस अवसर पर कहा की नेतृत्व वही श्रेष्ठ होता है, जो सेवा को अपना धर्म और प्रेरणा को अपना उद्देश्य माने।भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के पदाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपेंद्र ठाकुर, संस्था के वरिष्ठ आरसी पांचाल, माया मौर्या, शरद शर्मा, मनोज मूणत, ललित मेहता व रीना कोठारी, विद्यालय परिवार सहित सभी ने कुमावत को हर्ष व्यक्त करते हुए गर्व के साथ शुभकामनाएं दी!