पोर्टल के सफल संचालन में रतलाम को मिला प्रथम स्थान
रतलाम: पुलिस मुख्यालय भोपाल ने सीसीटीएनएस क्रियान्वयन आईसीजेएस पोर्टल के सफल संचालन में नगर को प्रथम स्थान मिलने पर शील्ड देकर सम्मानित किया है।
बता दें कि मप्र.पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया हैं।
आईसीजेएस पोर्टल सीसीटीएनएस क्रियान्वयन के सफल संचालन को लेकर जिला रतलाम को प्रथम स्थान मिला।
एसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में जिले के थाने कार्यालय में सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर आईसीजीएस पोर्टल संचालित किया गए।एएसपी सुनील पाटीदार नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस के नेतृत्व में 2022 में कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिनेश बिष्ट,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार,प्रधान आरक्षक लोमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक (क) सीमा देवदा,प्रधान आरक्षक (क) सपना भाटिया ने सीसीटीएनएस साफ्टवेयर का संचालन किया। आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से अधिकारियों,संदेहियों,गुमइंसान , मर्ग के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कई अपराधों गुमशुदगी मर्ग प्रकरणों में सफलता हासिल की।