जमीं खोरों के जाल में उलझता रतलाम, सिविक सेन्टर के भूखण्डो की अवैध रजिस्ट्री के मामले में 36 लोगों के खिलाफ धोखाधडी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज!

निगम आयुक्त, उपायुक्त और उप पंजीयक भी बनें अभियुक्त! जानिए क्या हैं पूरा मामला?

1641

जमीं खोरों के जाल में उलझता रतलाम, सिविक सेन्टर के भूखण्डो की अवैध रजिस्ट्री के मामले में 36 लोगों के खिलाफ धोखाधडी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज!

 

Ratlam : हराम की कमाई और इजीमनी के फेर में भू-माफिया छोटे और मझोले लोगों की जीवन भर की कमाई को डकारने में जरा भी नहीं हिचकते। अपने फायदे को लेकर यह सारे नियमों को ताक में रखकर सरकारी भ्रष्ट अधिकारियों से चांडाल चौकड़ी बिठाकर लोगों के करोड़ों रुपए को डकार जाते हैं।

 

भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों की बढ़ती हराम की कमाई की भूख से पीड़ित भले ही मरे तो मरे हमें तो हमारी जेब का ख्याल रखना होगा। शहर में एक भू-माफिया ऐसा हैं जिसके कारनामों की फेहरिस्त में दिनों-दिन इजाफा हुआ हैं।

 

शहर के शास्त्री नगर स्थित नगर निगम के सिविक सेंटर में इन भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों ने ऐसा खेल खेला की इनके गिरेबान तक पंहुचते पहुंचते पुलिस तो कुछ नहीं कर सकी और सालों बीत गए अंततः लोकायुक्त ने इस खेल में जमीन के 36 जादूगरों के खिलाफ आखिरकार प्रकरण दर्ज कर ही लिया।

 

हां हम बात कर रहें हैं राजीव गांधी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डो की, जिनकी नियमों के विरुद्ध लीज कराए जाने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया हैं।

 

हम उन 36 लोगों में से मुख्य भू-माफिया राजेन्द्र पितलिया, उसकी पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु भी लिप्त हैं। इसके साथ ही लोकायुक्त पुलिस ने तत्कालीन निगमायुक्त, उपायुक्त और रतलाम के उप पंजीयक को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया हैं।

 

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को रतलाम के तुषार शर्मा और रफीक खान ने इस आशय की शिकायत की थी कि भू-माफिया राजेन्द्र पितलिया ने निगमायुक्त एपीएस गहरवार से मिलकर राजीव गांधी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डो की विभिन्न लोगों को नियम विरुद्ध रजिस्ट्री करा दी थी, जिससे शासन को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ था। लोकायुक्त पुलिस को की गई थी इस शिकायत की जांच लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान द्वारा की गई थी।

 

प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया था कि निगमायुक्त एपीएस गहरवार ने निगम परिषद और एमआईसी को जानकारी दिए बगैर ही सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डो की नियमविरुद्ध विभिन्न लोगों को रजिस्ट्री करवा दी थी। इससे नगर निगम को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ।

 

इस घोटाले में निगमायुक्त एपीएस गहरवार के अलावा तत्कालीन उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्ना गुप्ता के अलावा भुखण्ड खरीदने वाले 27 खरीददार भी शामिल थे।

 

आरोपियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया प्रमाण प्राप्त होने पर लोकायुक्त पुलिस ने कुल 36 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) (ए),13(2) और भादंवि की धारा 409, 420 व 120बी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

 

बता दें कि कि यह सारा घोटाला शहर के चर्चित भू-माफिया राजेन्द्र पितलिया की शह पर किया गया था। लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में राजेन्द्र पितलिया की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा देवी पितलिया, पुत्र विवेक पितलिया और पुत्रवधु श्रीमती स्वीटी पति विवेक पितलिया को भी अभियुक्त बनाया गया हैं।

 

देखिए : लोकायुक्त द्वारा दर्ज एफआईआर में शामिल अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं!

 

1- एपीएस गहरवार, तत्कालीन आयुक्त, नगर पालिका निगम रतलाम, जिला रतलाम!

 

2- विकास सोलंकी, उपायुक्त, नगर पालिका निगम रतलाम, जिला रतलाम!

 

3- श्री प्रसन्ना गुप्ता, उपपंजीयक, वाणिज्यकर कर विभाग रतलाम, जिला रतलाम!

 

4- श्रीमती कविता वर्मा पति अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

5- सुश्री प्राची वर्मा पिता अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

6- सुश्री निधि वर्मा पिता अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

7- अशोक शर्मा पिता प्रेमचंद शर्मा, निवासी-7 शुभम विहार कस्तूरबा नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

8-प्रवीणा वोरा पिता/पति शांतिलाल, निवासी-19 देवी सिंह कालोनी रतलाम, जिला रतलाम!

 

9- रवि पिरोदिया पिता प्रकाशचंद्र पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम!

 

10- जीवनलाल पितलिया पिता हंसराज पितलिया, निवासी-120 चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम

 

11- बृजेश जैन पिता पूनमचंद जैन, निवासी-114, चांदनीचौक रतलाम, जिला रतलाम!

 

12- श्रीमती विजयाबाई पति धीरज लाल पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम!

 

13- श्रीमती शांतिबाई पति स्वर्गीय प्रहलाद सिंह शेखावत, निवासी- सज्जन मिल रोड़, अंदर की चाल रतलाम, जिला रतलाम!

 

14- चंदू शिवानी पिता टिल्लुमल शिवानी, निवासी- 95, शास्त्री नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

15- जितेन्द्र तनवानी पिता सुरेश तनवानी, 25/536, राजपूत बोर्डिंग रतलाम

 

16- दिलीप पिता भेरूलाल चौहान, डोंगरे नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

17- मोहनलाल पिता भागीरथ पाटीदार, ग्राम धराड़ तहसील व जिला रतलाम, जिला रतलाम!

 

18- सज्जन सिंह सुखराम, 12 ए, धीरजशाह नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

19- अमृतलाल मांडोत पिता इन्दरमल माण्डोत, 56 नीमचोक रतलाम!

 

20- दिलीप मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, निवासी- नीमचौक रतलाम!

जिला रतलाम!

 

21- वैभव कटारिया पिता स्वर्गीय सिरेमल कटारिया, निवासी- 25 सायरचबुतरा रतलाम, जिला रतलाम!

 

22- सुदर्शन मांडोत पिता इन्दरमल माण्डोत, 56 नीमचोक रतलाम, जिला रतलाम!

 

23- विमल मांडोत पिता श्रेणिकलाल माण्डोत, निवासी-4, नीमचोक रतलाम, जिला रतलाम!

 

24- अभय मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, 55 नीमचोक रतलाम, जिला रतलाम!

 

25- रवि कटारिया पिता स्वर्गीय सिरेमल कटारिया, 25, सायरचबुतरा रतलाम, जिला रतलाम!

 

26- रमेश रखबचंद सुराना, 32 सायरचबुतरा रतलाम, जिला रतलाम!

 

27- राजेश शिवानी पिता ईश्वरलाल शिवानी, 92, शिवानी सदन शास्त्री नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

28- विनय राव पिता कांतिलाल राव, निवासी-ए-135 विनोबा नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

29- अभय कुमार पिरोदिया पिता मोहनलाल पिरोदिया, 172, लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम!

 

30- प्रदीप पिता उमाशंकर ओझा, निवासी-14 इंद्रपुरी इंद्रलोक नगर रतलाम, जिला रतलाम!

 

31- प्रवीण पिता धीरजलाल, निवासी-लक्कड़पीठा रतलाम, जिला रतलाम!

 

32- बसंत शर्मा पिता रामसहाय शर्मा, 33 हाटीराम दरवाजा रतलाम, जिला रतलाम!

 

33- राजेन्द्र पितलिया पिता शांतिलाल पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड रतलाम जिला रतलाम!

 

34- सुषमा देवी पितलिया, पति राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड रतलाम, जिला रतलाम!

 

35- विवेक पितलिया पिता राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड रतलाम, जिला रतलाम!

 

36- स्वीटी पितलिया पति विवेक पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड रतलाम, जिला रतलाम!