Ratlam Jewellers Arrested In Indore: रतलाम का ज्वैलर्स अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ इंदौर में गिरफ्तार

2770
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

Ratlam Jewellers Arrested In Indore: रतलाम का ज्वैलर्स अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ इंदौर में गिरफ्तार

Indore : इंदौर शहर की एमआईजी थाना पुलिस ने बुधवार रात रतलाम के स्वर्ण व्यवसाई यश पिता पारस छाजेड़ निवासी चांदनीचौक को अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। रतलाम में आरोपी यश का सोना-चांदी का व्यवसाय है।

इंदौर में कल रात में वह देवास नाका पर एक शादी समारोह में आया था। एएसआई मुनेंद्र सिंह कुशवाह ने यश को एलआईजी चौराहे पर रोका तो उसने भागने की कोशिश की।शक होने पर कार (MP 43 C-9343) की तलाशी ली तो पिछली सीट से पिस्टल मिली। पूछताछ में यश ने बताया कि उसकी जान को खतरा हैं और व्यापार के सिलसिले में आता रहता है। सुरक्षा के लिए अवैध पिस्टल खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया हैं तथा कार चालक राकेश पिता छोटेलाल प्रजापत निवासी बिलपांक को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया हैं।