Ratlam Jewelry Show 2024 : स्वर्ण, रजत और हीरे के हजारों आभूषण ग्राहकों को देखने मिल रहे, रतलाम ज्वेलरी शो 2024 में!

1331

Ratlam Jewelry Show 2024 : स्वर्ण, रजत और हीरे के हजारों आभूषण ग्राहकों को देखने मिल रहे, रतलाम ज्वेलरी शो 2024 में!

ज्वेलरी शो में 1 नवंबर तक सुबह 10 से रात्रि 8-30 बजे तक ग्राहक हो सकते हैं शामिल!

Ratlam : शहर के चांदनीचौक स्थित सराफा बाजार में भव्य ज्वेलरी शोरूम डीसी ज्वैलर्स में, रतलाम ज्वेलरी शो 2024 के नाम प्रारम्भ हुआ हैं। यह शो अपने आप में बिरला और अद्वितीय शो हैं जिसकी वजह हैं यहां सोना, चांदी, हीरे, कुंदन, पोल्की, प्लैटिनम के साथ ढेरों वैरायटियों की श्रृंखला एक ही प्लेटफार्म पर देखने को मिलना।

डीसी ज्वैलर्स पर यह ज्वेलरी शो सुबह 10 बजे से रात्रि 8-30 बजे तक चल रहा हैं। इस ज्वेलरी शो में देश-भर के सर्वश्रेष्ठ शिल्पकारों द्वारा निर्मित उम्दा कलाकारी की ढेरों वैरायटियों की श्रृंखला देखने को मिल सकती हैं। बीती 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ यह ज्वेलरी शो 1 नवंबर तक चलेगा।

बता दें कि डीसी ज्वैलर्स इस ज्वेलरी शो को अपने ग्राहकों के लिए और त्योहारों को देखते हुए प्रारम्भ किया है। इसके साथ ही त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा और आपको खरीदारी के लिए ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन मिले।

WhatsApp Image 2024 10 21 at 20.11.07 1

त्योहारी सीजन और हर शुभ अवसरों के मौके पर अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर और सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन मिलें इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए डीसी ज्वैलर्स ने (रतलाम ज्वेलरी शो 2024) प्रारम्भ किया हैं, जहां पोलकी के शानदार और आकर्षक कलेक्शन से लेकर हल्के वजन के खुबसूरत आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। जिसे अपने ग्राहकों के विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इस शो में आपको अद्भुत आभूषण का चयन मिलेगा। इसके साथ ही डीसी ज्वैलर्स पर आपको बेहतरीन ग्राहक सेवा और अच्छे आभूषण खरीदारी के लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं। अद्वितीय कलेक्शन रेंज के साथ शुरू हुआ यह ज्वेलरी शो रतलाम शहर ही नहीं बल्कि सभी जिलों और कस्बों के ग्राहकों का चहेता बन गया हैं। और प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में ग्राहक रतलाम ज्वेलरी शो में पहुँच रहे हैं। यह शो ग्राहकों को अपनी पसंदीदा ज्वेलरी खरीदने का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।

बता दें कि 1 सदी से अधिक समय से संचालित डीसी ज्वैलर्स अपने ग्राहकों की ख्वाहिशों के अनूरूप और शुद्धता की साख पर खरा उतरते हुए अपनी साख में दिनों दिन वृद्धि की हैं। डीसी ज्वैलर्स शुद्धता के साथ-साथ विरासत दशकों से शुद्ध और खुबसूरत आकर्षक आभूषण के साथ ही विश्वसनीयता का धोतक हैं। इसी विरासत के साथ शुद्ध और खुबसूरत आभूषणों की तथा डीसी ज्वैलर्स की प्रतिष्ठा और ग्राहकों के बीच उनकी विश्वसनीयता इस शो को और भी खास बनाती हैं। डीसी ज्वैलर्स ने अपने अमूल्य ग्राहकों के विश्वास पर वर्षों से कला, शिल्प और विश्वास को विरासत में संजोए रखा है।