रतलाम महापौर की उदारता छोटे व्यापारियों की समस्याओं का हुआ निदान

छोटे व सड़क पर व्यापार करने वालों को निशुल्क स्थान

721

रतलाम महापौर की उदारता छोटे व्यापारियों की समस्याओं का हुआ निदान

रतलाम

शहर के कालिका माता परिसर में नवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले में बाहर से आने वाले छोटे व्यापारियों को परेशानी से दो हाथ होना पड़ रहा था।
उनकी समस्या यह थी कि नगर निगम के अधिकारी उनसे सौ रुपए और पचास रुपए प्रति दिन के हिसाब से लें रहें हैं।और कुछ दलालों द्वारा भी उनसे रुपयों की मांग की जा रही थी।

इस बात की जानकारी महापौर प्रहलाद पटेल तक पहुंची तो उन्होंने मेले में छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए निगम के अधिकारियों से उनसे किराए के नाम पर रुपए नहीं वसूलने के निर्देश दिए।

महापौर के निर्देश पर उनसे अब मेले में किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।वे बिना शुल्क दिए ही जमीन पर बैठकर व्यापार कर सकेंगे।इस बात पर मेले में सड़क पर बैठ कर अपनी आजीविका चलाने वालों मे खुशी है।