Ratlam MP: डेंगू के डंक ने एक बालक को लील लिया

1522
Dengue in MP

रमेश सोनी की रिपोर्ट

Dengue in MP

Ratlam MP: जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में 12 वर्षीय बालक की मौत डेंगू से हुई है। मृतक हरिओम पिता विशाल राठौड़ को डेंगू से पीड़ित होने पर जिला अस्पताल रतलाम में भर्ती करवाया गया था। जहां पर हालात काबू में नहीं होने पर रतलाम के निजी अस्पताल आरोग्यम में ले जाया गया था। रतलाम के निजी अस्पताल में बालक की हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे उज्जैन के निजी अस्पताल ले गए थे। जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इस मामले में हरिओम की मौत डेंगू से होने को लेकर पुष्टि नहीं की है।

गौरतलब है कि रतलाम जिले से 13 किमी दूर नामली स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सेमलिया गांव में इन दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रतलाम जिले में अब तक 300 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि निजी अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक पर उपचार ले रहे मरीजों की संख्या स्वास्थ विभाग के आंकड़ों से अधिक है।

Dengue virus is changing like corona platelets are not decreasing - कोरोना की तरह बदल रहा डेंगू का वायरस, कम नहीं हो रहे प्लेटलेट्स

मृतक बालक हरिओम के परिजनों ने बताया कि तेज बुखार की शिकायत होने पर पहले उसका निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया था। जिसके बाद जिला अस्पताल में बालक को भर्ती किया गया। जहां तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे रतलाम के आरोग्यम हॉस्पिटल में लेकर गए थे। जहां बालक हरिओम की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी। लगातार ब्लड प्लेटलेट्स भी कम हो रहे थे। लगातार बिगड़ रही तबीयत को देखते हुए परिजन हरिओम को उज्जैन के निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गई।

Also Read: टीकाकरण महा अभियान में लापरवाही: चिकित्सा अधिकारी Suspend

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की है लेकिन निजी अस्पताल में मृतक बालक की एंटीजन टेस्ट में डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसकी ब्लड रिपोर्ट में भी प्लेटलेट कम होती जा रही थी। बता दें कि मृतक बालक का अलाइजा टेस्ट नहीं किया गया था।

Also Read: मेडिकल लीव लेकर तीन साल से गायब इंजीनियर, अब होगी सेवा समाप्त