Ratlam MP: प्रशासन ने आज फिर 3 गुंडों को किया जिलाबदर

616

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तीन आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत जिलाबदर किया है।

अपराधी सज्जन लाल

जिला रतलाम के पुलिस थाना बिलपांक के अंतर्गत ग्राम लुनेरा निवासी सज्जनलाल पिता जगदीश गुर्जर को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है।

अपराधी जितेन्द्र

रतलाम शहर के पुलिस थाना ओद्योगिक क्षेत्र में आर.पी.एफ.कालोनी निवासी जितेन्द्र उर्फ़ मोगली पिता कालूराम नकवाल को 1 वर्ष की अवधि के लिए जिलाबदर किया है।

आरोपी रघुवीर उर्फ अकबर

शहर के पुलिस थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर गली नम्बर 6 निवासी रघुवीर उर्फ अकबर पिता मांगीलाल नायक को 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया है।इन अवधियों में यह गुण्डें रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।