Ratlam MP:मामला करोड़ों रुपए की ठगी का,आखिर निशित ने किया आत्मसमर्पण,एक IPS क्यों ले रहे रुचि

808

 

रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

Ratlam MP: जावरा और बड़ावदा के बहुचर्चित ब्लेकमेलिंग कांड का मुख्य आरोपी निशित उर्फ मयूर बाफना ने जावरा न्यायालय में आज सरेंडर कर ही दिया। जावरा सिटी पुलिस को मामले की जैसे ही सूचना मिली पुलिस दल न्यायालय पहुंचा और पुलिस ने आरोपी से मामले की पुछताछ के लिए चार दिन का रिमांड मांगा। मामले में न्यायालय ने 28 अगस्त तक का रिमांड देकर आरोपी निशित को जावरा पुलिस के हवाले कर दिया है।

अब पुलिस आरोपी निशित से पूरे घटनाक्रम के राज उगलवायेगी।इस मामले में अगर सही दिशा में इंवेस्टीगेशन होती हैं तो राज की परत-दर-परत खुलती चली जाएगी। वैसे इस अनसुलझे मामले पर चादर की पर्ते चढ़ाने का भी पर्दे के पीछे रहकर प्रयास चल रहे हैं।

IPS अधिकारी की भी इस मामले में रूचि
एक IPS अधिकारी की भी इस मामले में रूचि होने की बात सामने आ रही है। करोड़ों के खेला में निशित को बचाने में और भी कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि निशित ने अपने आपको न्यायालय में पेश क्यों किया, जबकि पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर क्या कुछ नहीं कर रही थी, जहां भी पुलिस ने दबीश दी पुलिस के हाथ खाली रहें।
हम आपको बताते हैं निशित के पुलिस के हाथ में नहीं आने पर, पुलिस ने न्यायालय में उसके पेतृक मकान और सम्पत्ति कुर्क करने का प्रार्थना पत्र लगा रखा था,जिसका आर्डर,कल पुलिस प्रशासन को मिलने वाला था। इस बात की भनक निशित और उसके परिवार वालों को मिली तो यकायक यह कदम उठाया गया।

Also Read: पूर्व Collector द्वारा दी अनुमति को Collector ने किया निरस्त,पुलिया निर्माण तोड़ने का दिया आदेश

क्या कह रहा है निशित वीडियो में
योजनाबद्ध तरीके से पेश होने के लिए निशित के एडवाइजरों ने उसका एक विडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह अपने आपको निर्दोष साबित करने की बात कह रहा है, इतना ही नहीं वह यह भी कह रहा है कि मेरे युवती से शारीरिक संबंध नहीं थे। वह सिर्फ मेरी दोस्त की तरह ही थी। जावरा के कुछ राजनीतिक लोगों ने भी मुझे फंसाया है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या निशित वास्तव में बेगुनाह हैं ?और यह बेगुनाह हैं तो टपोरी जीवन जीने वाला लाखों में कैसे खेलने लगा ?, उसके बैंक खातों में लाखों रुपए कहां से आएं ?अपनी बहन की शादी में लाखो रुपए कैसे खर्च किए ? लाखों रुपए की फोर व्हीलर खड़े खड़े कैसे खरीद डाली ? कैसे अपने यार दोस्तों के साथ गुलछर्रे उड़ाते हुए हजारों रुपए पूरे करता था?
इन सब अनसुलझे सवालों पर पुलिस की सही पड़ताल ही खुलासा कर सकतीं हैं।
हम आपको बता चुके हैं कि इसी निशित की माली हालत कमजोर होने पर इसने दो वर्षों पहले नमकीन की दुकान खोली थी,यह तो टपोरी निशित की जिंदगी में महज इत्तफाक था कि युवती का आकर उसके जीवन के बुझते सितारों का चमचमाना जाना।
खेर मामला जो भी हो पुलिस भी अपना काम कर रही है वह भी मामले की तह तक जाना चाहतीं हैं इसीलिए पुलिस ने न्यायालय से आरोपी का 4 दिन का रिमांड मांगा है जो मिल भी गया है।

क्या था मामला
प्रतिष्ठित परिवार की युवती को अपने भंवर जाल में फंसाकर उसकी तों अस्मत लुटी इतना ही नहीं परिवार वालों को बेवकूफ बनाकर करोड़ों रुपए के आभुषणों पर हाथ साफ किया, जिसके कारण कई बड़े व्यापारीयों का रुपया फंसने की बात सामने आई।इस मामले में युवती के परिजनों ने उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।यह मामला ढाई करोड़ की हेरा-फेरी का है जिसमें जावरा और बड़ावदा के व्यापारियों का रुपया उलझ गया है। ऐसे में वह परेशान होकर न निगलने के रहे ना ही उगलने के। अब इंतजार है पुलिस के रिमांड पर आने वाली कहानी का।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
निशित ने न्यायालय में अपने आप को पेश किया है, हमने उससे पुछताछ को लेकर 4 दिन का रिमांड मांगा था जो हमें मिल गया है, पुछताछ चल रही हैं।

बीडी जोशी
थाना प्रभारी जावरा

देखिए वीडियो क्या कह रहा है टपोरी निशित