Ratlam MP: बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले, गत 24 घंटों में 141 पॉजिटिव मिले

627

 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: रतलाम में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गत 24 घंटों में फिर आई 141 संक्रमितों की रिपोर्ट हैरान कर देने वाली है। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकामी में बदल रहीं हैं।

एक और शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा शहर में मास्क बांटकर इस महामारी से निजात पाने के लिए कोशिशें की जा रही है वहीं दूसरी और आम जनता को इस महामारी का खौफ नहीं है।

शहर के लगभग हर क्षेत्रों से संक्रमित निकल रहे हैं।इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं है वह नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।बस जुर्माने के भय से बाजारों में निकलने वाले लोगों को मास्क का उपयोग करते देखा जा रहा है।

सोशल डिस्टेंसिग का तो कहीं भी पालन नहीं किया जा रहा है। वैवाहिक सीजन प्रारम्भ हो जाने पर बाजारों में शहर तथा गांव के लोग खरीददारी को लेकर उमड़ रहे हैं,उन्हें कोरोना का जरा भी खौफ नहीं है।

अवहेलना हो रही है नियमों की

जिला प्रशासन द्वारा आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।इसके बावजूद भी लोग मनमानी कर रहे है।

जिला प्रशासन दिन भर शहर में लोगों को इस मामले में सतर्क रहने के लिए सचेत कर रहा है।

नतीजतन संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बाजार में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है, वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो बिल्कुल नहीं हो रहा है।

जिला प्रशासन हालांकि अपनी तरफ से सभी संभव उपाय कर रहा है लेकिन यह उपाय फिलहाल ऐसा लगता है कि कम पड़ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को और सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।