Ratlam MP: 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल चेतना मेला, चेतन्य काश्यप फ़ाउंडेशन की पहल

647

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

Ratlam MP: चेतन्य काश्यप फ़ाउंडेशन द्वारा आगामी नव वर्ष में 10-12 जनवरी तक खेल चेतना मेला का आयोजन किया जाएगा।इसमें 17 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएं होगी। यह घोषणा फाउंडेशन अध्यक्ष,विधायक चेतन्य काश्यप ने खेल सलाहकार और संयोजकों के दीप मिलन समारोह को संबोधित करते हुए की।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण खेल चेतना मेला  का आयोजन वर्ष 2021 में प्रभावित हुआ था। लेकिन अब देश में सौ करोड़ लोगों के टीकाकरण के बाद कोरोना महामारी बहुत हद तक नियंत्रण में आ चुकी और सभी सामान्य गतिविधियां शुरू हो चुकी है,इसलिए खेल चेतना मेला का आयोजन परंपरा अनुसार  किया जाएगा।

*क्या कहते हैं फाउंडेशन अध्यक्ष श्री काश्यप*
श्री काश्यप ने खेल सलाहकार और संयोजक गण से कहा कि खेल चेतना मेला से पूर्व अपने संगठनों के माध्यम से खेल चेतना मेला के पूर्वाभ्यास के लिए विद्यार्थियों की स्पर्धाएं आयोजित कराएं।इससे खेलों के प्रति वातावरण बनेगा और अधिक से अधिक बच्चों को मैदान पर लाने का खेल चेतना मेला का उद्देश्य भी पूरा होगा।इससे बच्चे स्वस्थ भी रहेंगे।उन्होंने खेल मेले की रुपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।आरम्भ में समारोह को क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया ने संबोधित किया। इस अवसर पर खेलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने पर खेल सलाहकार और संयोजक गण द्वारा श्री काश्यप का सम्मान किया गया।

*कार्यक्रम का संचालन तथा आभार*

संचालन खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने किया।आभार सह सचिव अजीत छाबड़ा ने माना। इस अवसर पर मप्र बास्केट बाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुशील अजमेरा,सिद्धार्थ काश्यप,खेल सलाहकार,खेल संयोजक एवं सह संयोजक गण उपस्थित रहे।