Ratlam MP : रतलाम बंद को लेकर शहर काजी ने फतवा वापस लिया, अब नहीं करेंगे बंद

कलेक्टर और एसपी के सख्त निर्देश के बाद शहर काजी का यू टर्न

983

Ratlam MP : रतलाम बंद को लेकर शहर काजी ने फतवा वापस लिया, अब नहीं करेंगे बंद

Ratlam : शहर काजी अहमद अली ने आज 19 नवम्बर को शहर बंद का अपना फतवा वापस ले लिया। शहर काजी ने बंद के अपने आह्वान को वापस लेते हुए कहा कि हम यह बंद का फैसला वापस लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे द्वारा शांति पूर्ण बंद का आह्वान किया गया था। शहर में व्यवस्था नहीं होने के कारण मैं अपना आह्वान वापस लेता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि शहर की शांति भंग हो।

शहर काजी अहमद अली ने अपने लेटर पैड पर मुस्लिम समाज से 19 नवम्बर को व्यापार बंद करने की अपील की थी। इस बात पर जिला प्रशासन ने जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया था। जब मामले ने तूल पकड़ लिया, तो प्रशासन सक्रिय हुआ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने एक संदेश जारी कर सख़्त लहजे में बंद का आह्वान करने वालों पर कार्रवाई की बात कहीं थी।

उल्लेखनीय है शहर काजी ने त्रिपुरा में मुस्लिमों पर कथित अत्याचार को लेकर फतवा जारी किया था, जिसमें 19 नवंबर सभी मुस्लिमों से अपना कामकाज बंद रखने की अपील थी। इस पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Kumar Purushottam) और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी (SP Gaurav Tiwari) ने सख्ती बरतते हुए कहा कि ये जिले या प्रदेश का मामला नहीं है, इसलिए ऐसा कोई फतवा नहीं दिया जा सकता। किसी को भी शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।