Municipal Commissioner Removed: रतलाम नगर निगम आयुक्त हटाए गए
Ratlam । राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर रतलाम नगर निगम के आयुक्त हिमांशु भट्ट को हटा दिया है।नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मंगलवार शाम को आदेश जारी करते हुए रतलाम नगर निगम के आयुक्त हिमांशु भट्ट को सागर के उप संचालक पद पर पदस्थ किया है। एपीएस गहरवार को रतलाम नगर निगम का आयुक्त पदस्थ किया गया है। एपीएस गहरवार पूर्व में भी रतलाम निगम आयुक्त पद पर पदस्थ रह चुके हैं।गहरवार बुधवार को रतलाम पंहुचकर चार्ज लें सकते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों निगमायुक्त हिमांशु भट्ट का स्वास्थ्य बिगड़ने पर वह अवकाश पर चले गए थे।इसके बाद मंगलवार शाम को नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए।