Ratlam Namkeen Cluster Elections : नमकीन क्लस्टर चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष वैभव जैन, सचिव हितेश बाफना व कोषाध्यक्ष शीतल बोहरा!

1315

Ratlam Namkeen Cluster Elections : नमकीन क्लस्टर चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष वैभव जैन, सचिव हितेश बाफना व कोषाध्यक्ष शीतल बोहरा!

 

Ratlam : मालवा क्षेत्र की अद्वितीय धरोहर रतलाम नमकीन क्लस्टर के चुनाव रविवार को संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ सलाहकार रमेश सोनी, समाजसेवी तथा सरपंच प्रतिनिधि राजेश पुरोहित के चुनाव संचालन में सम्पन्न हुए।

 

अध्यक्ष पद पर वैभव जैन (भांगु), सचिव हितेश बाफना, कोषाध्यक्ष शीतल बोहरा चुने गए। बता दें कि (69) क्लस्टर के रजिस्टर्ड सदस्यों में से (48) समर्थक वैभव जैन तथा (21) समर्थक मनेन्द्र कृष्णानी (रिंकू) के पक्ष में रहें। इस तरह वैभव जैन (27) रजिस्टर्ड सदस्यों की सहमति से विजय घोषित किए गए। इस तरह वैभव जैन के विजय होने की घोषणा चुनाव संचालक रमेश सोनी (संस्थापक सदस्य, पत्रकार) तथा समाजसेवी राजेश पुरोहित द्वारा की गई।

बता दें कि चुनाव संचालक टीम द्वारा पैनल (A) और पैनल (B) बनाते हुए पैनल (A) में वैभव जैन और अन्य प्रत्याशियों तथा पैनल (B) में मनेन्द्र कृष्णानी रिंकू तथा अन्य प्रत्याशियों के नाम दर्ज थे। वैभव जैन के विजय होने पर रतलाम नमकीन क्लस्टर के सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभव जैन ने बताया कि शीध्र ही मैं अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए रतलाम नमकीन क्लस्टर के विकास हेतु हरसंभव प्रयास करुंगा और समन्वय से कार्यकारिणी गठित करुंगा।