Ratlam News: 10 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 2 महिला सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

608

Ratlam News: 10 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 2 महिला सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

फरार इमरान और रफीक पर 10 हजार का इनाम

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जावरा सिटी पुलिस ने इंदौर लें जाई जा रही 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से यह ब्राउन शुगर खरीदकर इंदौर डिलेवरी करने जा रहे थे।
एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने को लेकर अभियान चलाया गया हैं।मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द को चैकिंग के दौरान अजमेरी गेट जावरा पर वाहन अल्टो कार क्रमांक MP09TA8609 संदिग्ध होने से तलाशी लेने पर कार में सवार मेहमुद खान पिता मकबुल खान उम्र 42 साल निवासी नुरू नगर अलफला मदरसे के पास थाना आजाद नगर इन्दौर,अमजद पिता गुलाब खान उम्र 38 साल निवासी शादाब किराना वाली गली मदीना नगर थाना आजाद नगर इन्दौर, मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद सिद्दीक खान उम्र 40 साल निवासी नईम आटा चक्की के पास इन्द्रा चौक थाना आजाद नगर इन्दौर,शहनाजबी पति गुलाब खान उम्र 65 साल निवासी शादाब किराना वाली गली मदीना नगर थाना आजाद नगर इन्दौर,चांदनी बी पति अमजद खान उम्र 29 साल निवासी शादाब किराना वाली गली मदीना नगर थाना आजाद नगर इन्दौर थे।जिनसे पुछताछ के दौरान अमजद ने थैली में भुरे रंग का मटमेला पदार्थ भरा हुआ निकालकर दिखाया तथा ब्राउन शुगर होना बताया जिसका एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन कर आरोपीगणों से स्मेक (ब्राउन शुगर) 100 ग्राम,एक सफेद रंग की अल्टो 800 कार MP 09 TA8609 जप्त किया गया।जहां आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 197/2022 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।आरोपीगणों से मादक पदार्थ के बारे में पुछताछ करते आमीर व फिरोज निवासी नौगावां थाना अरनोद से लाना बताया तथा इमरान व रफीक निवासी इन्दौर को देने जाना बताया।जो आरोपीगण आमीर पिता आदम खान पठान उम्र 27 साल निवासी नौगांवा थाना अरनोद जिला प्रजापगढ राजस्थान व फिरोज पिता आदम खान पठान उम्र 35 साल निवासी सदर को गिरफ्तार किया।

आरोपी
1-मेहमुद खान पिता मकबुल खान उम्र 42 साल निवासी नुरू नगर अलफला मदरसे के पास थाना आजाद नगर इन्दौर,
2-अमजद पिता गुलाब खान उम्र 38 साल निवासी शादाब किराना वाली गली मदीना नगर थाना आजाद नगर इन्दौर,
3-मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद सिद्दीक खान उम्र 40 साल निवासी नईम आटा चक्की के पास इन्द्रा चौक थाना आजाद नगर इन्दौर,
4-शहनाज बी पति गुलाब खान उम्र 65 साल निवासी शादाब किराना वाली गली मदीना नगर थाना आजाद नगर इन्दौर,
5-चांदनी बी पति अमजद खान उम्र 29 साल निवासी शादाब किराना वाली गली मदीना नगर थाना आजाद नगर इन्दौर
6-आमीर पिता आदम खान पठान उम्र 27 साल निवासी नौगांवा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान
7-फिरोज पिता आदम खान पठान उम्र 35 साल निवासी नौगांवा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान

मामले में फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
फरार आरोपी
इमरान निवासी इन्दौर,रफीक निवासी इन्दौर
इनकी रही सराहनीय भुमिका
थाना प्रभारी उनि वी डी जोशी, सउनि गलिसिंह भवेल,प्रआऱ गोपाल परिहार,कार्य प्र.आर. योगेश सैनी,आर हर्षवर्धनसिंह, आर मनीष,आ मनोहर,आर. दीपेन्द्रसिंह,आर.दीपराज सिंह, आर रामप्रसाद,आर सांवरिया, आर ईश्वर सिंह,आर मनोज, महिला आर.टीना शर्मा आदि की सराहनीय भुमिका रही।