Ratlam News: जावरा में 45 व्यक्तियों का रेस्क्यू, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

1574

Ratlam News: जावरा में 45 व्यक्तियों का रेस्क्यू, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: जिले भर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ हैं,कहीं कहीं बाढ़ से हालात देखने को मिलें। पिकनिक स्पॉट हनुमान ताल पर तालाब का पानी ऊपर तक बहता दिखाई दिया।

शहर से दो किलोमीटर दूर ग्राम करमदी की रपट पर पानी आ गया जिसके कारण वहां वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई। शहर में पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत धोलावाड़ डेम के गेट खोले गए।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि भारी वर्षा के समय किसी भी समस्या के निराकरण अपनी स्थिति की रोकथाम के लिए अमला सतर्क हैं।कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम तहसीलदारों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रत्येक समय अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया हैं।

क्या कहते हैं तहसीलदार जावरा

जावरा तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया ने बताया कि हाथीखाना उदासी की बावड़ी इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 45 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया जा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। तहसीलदार ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्रों से अब पानी उतर गया हैं।रेस्क्यू किए गए व्यक्ति वापस अपने घरों पर पहुंच रहे हैं।

जावरा में स्थानीय हाथीखाना, नरसिंहपुरा,पड़ा खाना,उदासी की बावड़ी क्षेत्रों में जलभराव के कारण रेस्क्यू किया गया और लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।जिला होमगार्ड से 2 टीमें जावरा के लिए रवाना की गई।जिनके पास लाइफ बोट से लेकर रस्सा जैकेट इत्यादि संसाधन हैं।

क्या कहती हैं होमगार्ड कमांडेंट

जिला कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती रोशनी बिलवाल ने बताया कि रतलाम के समीप करमदी पुलिया के ओवर फ्लो होने के कारण वहां पर बैरिकेड लगाकर आवागमन रोका गया हैं और जवान तैनात किए गए हैं।

देखिए जिले भर में अभी तक कितने इंच बारिश दर्ज हुई

रतलाम 37 इंच

आलोट 45 इंच

सैलाना 44 इंच

बाजना 38 इंच

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।