Ratlam News: जमीन अधिग्रहण करने के बाद निर्माण में गड़बड़ी का मामला

कलेक्टर ने दिए SDM को जांच के आदेश

1368
Ratlam News: जमीन अधिग्रहण करने के बाद निर्माण में गड़बड़ी का मामला

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: जिले के रतलाम सैलाना बांसवाड़ा राजमार्ग क्रमांक 39 के निर्माण में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी सामने आई है।कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा SDM को जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताया गया है कि राजमार्ग निर्माण में सैलाना बायपास पर अधिग्रहित की गई भूमि का शासन के पक्ष में कब्जा किया गया परंतु वर्तमान संचालित जांच में देखने में आया कि निर्माण के दौरान सड़क को टर्न देकर अन्य स्थान पर निर्मित कर दिया गया।

शासन को हानि पहुंचाकर अनियमितता की श्रेणी
तत्कालीन पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक द्वारा अधिग्रहित भूमि की नकल पर तरमीम नहीं की गई जिसके कारण भूमि स्वामी द्वारा न केवल मुआवजा प्राप्त कर लिया गया वरन वह आज भी शासकीय भूमि का उपयोग कर रहे हैं। अधिग्रहित भूमि विभिन्न व्यक्तियों को हस्तांतरित करने की जानकारी मिली है।यह स्थिति शासन को हानि पहुंचाकर अनियमितता की श्रेणी में आती है।

इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सैलाना एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि वर्तमान राजस्व रिकॉर्ड भू अर्जन प्रकरण पंजीयन विभाग में संपादित रजिस्ट्री विक्रय पत्र तथा मौके का सत्यापन कर विस्तृत एवं तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन अपने स्पष्ट अभिमत के साथ सात दिवस में प्रस्तुत करें जिससे कि दोषी अधिकारी,कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।