Ratlam News: अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जेन नव युवक परिषद की बैठक संपन्न राका अध्यक्ष व भंडारी सचिव मनोनीत

1221

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की साधारण सभा गत दिवस जयंत सेन धाम सांगोद रोड पर राष्ट्रीय जन कल्याण मंत्री सुशील छाजेड़, राष्ट्रीय सह मंत्री राज कमल दुग्गड़, की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में रतलाम श्री संघ ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष श्री राजेंद्र लुणावत एवं वर्तमान परिषद के अध्यक्ष विनय सुराणा द्वारा आगामी अध्यक्ष के लिए धर्मेंद्र राका के नाम की घोषणा की गई जिसे सर्वसम्मति से समाज जनों ने समर्थन करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया तत्पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र राका द्वारा सचिव पद के लिए कमलेश भंडारी के नाम की घोषणा की साथ ही समाज जनों से आग्रह किया कि अपना सहयोग एवं आशीष नई परिषद की टीम पर भी हमेशा की तरह बनाए रखें।

बैठक में प्रदेश मंत्री मुकेश औरा, पूर्व अध्यक्ष सतीश खेड़ा वाला,पंकज राठौड़ राजेश खाबिया, प्रोफेसर वीके जैन, शेखर घोचा, निर्मल मेहता, उपेंद्र कोठारी, सुरेंद्र गंग, नरेंद्र घोचा, जीवन मुरार, विपिन भंडारी, नितेश तलेरा, मनोज जैन, सुमित सुराणा, अमित गादिया, अर्पित आचलिया, सचिन लुणावत, सनी पोरवाल, संजय बाफना, सुरेंद्र बरमेचा, नरेंद्र बामनिया बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण संघवी ने तथा आभार सह सचिव निलेश लोढ़ा ने माना।