Ratlam News: भाजपा जिलाध्यक्ष लुनेरा की चेतावनी पार्टी के निर्दलीय बागियों को 

आज रात तक भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन का करें ऐलान, नहीं तो छः साल के लिए पार्टी से बाहर_

705
Bjp Membership Campaign

Ratlam News: भाजपा जिलाध्यक्ष लुनेरा की चेतावनी पार्टी के निर्दलीय बागियों को 

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: निकाय चुनाव में स्थानीय भाजपा के शीर्ष नेताओं से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनाव लडने वालों को पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के विरूद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी शनिवार रात भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन का एलान करें।अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाहीं की जाएगी।

मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी घोषित प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों के निष्कासन हेतु निर्देश दिए हैं।निर्दलीय प्रत्याशी यदि भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान नहीं करते हैं तो उन्हें प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा।